History

Work Principle
मोबाइल या सेल फ़ोन मूल रूप से रेडियो सिग्नल संचार पद्धति पर काम करता है. जब भी आप अपने फ़ोन को स्विच ऑन मोड में रखते हो, ये रेडियो सिग्नल अपने नजदीकी बेस स्टेशन को भेजता और प्राप्त करता है और इस कार्य को आपके फ़ोन में लगे Global System for Mobile (GSM) Module का transmitter antenna करता है जिसमे सिग्नल को transmit और receive करने की क्षमता होती है, पर ये कार्य बिना Subscriber Identity Module (SIM) कार्ड के नहीं हो सकता क्योंकी नेटवर्क को identify करना और उससे connect होने के लिए सिग्नल SIM कार्ड ही GSM Module की मदद से generate करता है, SIM कार्ड में कुछ storage capacity भी होती है. ये सभी कार्य GSM Module से होते हैं या यूँ कहें की GSM Module सेल फ़ोन सबसे जरुरी हिस्सा है.
अब जानते हैं की सिग्नल ट्रांसमिशन होता कैसे है और ये किस प्रकार का होता है. तो जब भी कोई आपके नंबर पे कॉल करता है तो उसका फ़ोन रेडियो सिग्नल को उसके पास वाले बेस स्टेशन को भेजता है, और वो बेस स्टेशन उस सिग्नल को ट्रांसमीटर चैनल टावर या सॅटॅलाइट को भेजता है, अब ये उस सिग्नल को आपके नजदीकी बेस स्टेशन को ट्रांसमिट करता है, और आपके पास का बेस स्टेशन आपके फ़ोन पे वो सिग्नल ट्रांसमिट करता है और इस प्रकार दोनों फ़ोन के बिच संवाद स्थापित होता है. ये कम्युनिकेशन two-way कम्युनिकेशन होती है.
मूख्यतः कम्युनिकेशन के दो प्रकार होते हैं --- one-way और two-way. One-way कम्युनिकेशन में एक समय में एक ही कार्य होता है या तो transmission या receiving और two-way कम्युनिकेशन में दोनों काम एक साथ होतें है.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी, और भी नयी नयी जानकारी और मोटिवेशनल कहानी के लिए हमारा फेसबुक पेज Rehisvention जरूर like करें।
3 Comments
Grt
ReplyDeleteVery useful content 👍
ReplyDeleteI learned new information from your article...really very interesting and helpful.
ReplyDeleteअगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कृपया यहाँ कमेंट जरूर करें