![]() |
Source: Motorola |
फीचर्स
सॉफ्टवेयर : मोटोरोला ने अपनी कुछ technology को जोड़ते हुए इस फ़ोन में एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है. इस फ़ोन में स्प्लैश प्रतिरोधी डिज़ाइन, हेडफोन जैक, और नियर-फील्ड कम्युनिकेशन जैसी विशेषताओं को भी जोड़ा गया है.
डिस्प्ले: इस फ़ोन में 90 hertz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का HDR10 के साथ CinemaVision Full HD+ display का स्क्रीन है जो 21:9 screen ratio के साथ हाथों में अच्छे से फिट बैठता है और अपने फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के कारण इसे आसानी से नेविगेट, स्वाइप, और स्क्रॉल किया जा सकता है.
कैमरा : इस फ़ोन के रियर साइड में 8 मेगा पिक्सेल अल्ट्रावॉइड स्नैपर, 5 मेगा पिक्सेल मैक्रो मॉडुल, और 2 मेगा पिक्सेल डेप्थ हेल्पर कैमरा के साथ 48 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा उपलब्ध है. वहीँ इसके फ्रंट साइड में 8 मेगा पिक्सेल अल्ट्रावॉइड कैमरे और 4x बेहतर light sensitivity के साथ 16 मेगा पिक्सेल क्वैड पिक्सेल प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है.
बैटरी: इस फ़ोन में 5000 mAh के पॉवरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो आसानी से बिना चार्जिंग के 2 दिनों का बैकअप देती है. इस फ़ोन में इस्तेमाल TurboPower™ चार्जिंग बैटरी के फ़ास्ट चार्जिंग में मददगार है जो बैटरी को कुछ ही समय में फुल चार्ज करती है.
1 Comments
Wowww
ReplyDeleteअगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कृपया यहाँ कमेंट जरूर करें