1
हैरान हो गया वो हक़ीम भी मेरी नब्ज टटोलकर, की मेरे रगों में तेरी यादों की हलचल थी !
बेवफा गर तू हो गया तो क्या, वो इश्क़ मेरे रूह में आज भी है जो कल थी !!
-----------
2
चंद गलतियों की सजा इस तरह दी है तूने मुझे, की अब रोना चाहूँ तो आँखों में आंसू भी नहीं आते !
शराब ख़त्म हो गयी मधुशाले की तेरी यादों को मीटाने की कोशिश में, पर दिल से तेरे यादों के नशे नहीं जाते !!
------------
3
गुरुड़े इश्क अब हम क्या करें, मेरा सनम ही मेरे मोहब्बत का कातिल निकला !
जिसके लिए सजा रखा था मैंने अपने ये दिल का आशियाना, बदकिश्मती थी की वो यार मेरा संगदिल निकला !!
-----------
4
चाहत जो दिल में थी, वो मुकम्मल न हो पायी तक़दीर में !
मंजिल ढूंढते ढूंढते, मैं गुम सा हो गया इस भीड़ में !!
कोशिशें तो हजार की मैंने, आजाद उड़ने की !
पर जकड़ता ही चला गया मैं, जिम्मेदारियों की जंजीर में !!
---------
5
मोहब्बत की कीमत कोई हमसे पूछे ,
हमने इस सौदे में अपना सबकुछ कुर्बान किया है !
लोग पूछते हैं मुझसे, क्यों हो गए तुम इतने खामोश,
कैसे बताऊँ मैं उन्हें की मैंने तेरी जुदाई को जिन्दा लाश की तरह जिया है !!
-----------
6
एहसास तो कर मेरे जज्बातों को,
ना होगा इस जहाँ में कोई मुझ सा दिलेर !
इस मतलब भरी दुनिया में लगी है गीदड़ों की भीड़,
एक तू हीं है मेरी रानी और एक मैं तेरा शेर !!
---------
7
कसम है मुझे मेरे खुदा की ,
चाँद तारों की, और इस जहाँ की !
मेरे जेहन में इतना इश्क़ है तुम्हारे लिए,
जितना पानी है समंदर में, जितनी ऊंचाई है आसमाँ की !!
------------
------
0 Comments
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कृपया यहाँ कमेंट जरूर करें